वो चीज जो मुसीबत के वक़्त महिलाओं के काम आएंगी

महिलाओं को समर्पित ये JD पीपर स्प्रे हमने अमेज़ॉन पर लांच किया है । अगर ये किसी महिला के पास मुसीबत में हो तो किसी भी अनहोनी से बचा जा सकता है । पेपर स्प्रे को ओसी स्प्रे या मिर्च स्प्रे भी कहा जाता है. इसके प्रयोग के बाद आंखों में जलन और सूजन हो जाती है. तेज दर्द होता है और कुछ समय के लिए अंधापन भी आ जाता है. पेपर स्प्रे मुख्य रूप से मिर्च से निकाले गए केप्सिसीन तत्व से तैयार किया जाता है. लड़कियों और महिलाओं के बीच अपने बैग में पेपर स्प्रे रखने का चलन बढ़ा है. जिससे जरूरत पड़ने पर आत्मरक्षा के लिए इसका प्रयोग वे कर सकें. पेपर स्प्रे का इस्तेमाल अगर किसी की आंखों या चेहरे पर कर दिया जाए तो इसका असर 30 से 45 मिनट तक होता है. इसके अलावा इसका असर पानी से धुलने के बाद भी नहीं जाता है। ये 12-13 फ़ीट दूर खड़े टारगेट पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

“कुछ अनहोनी होने का इंतज़ार न करें । उनकी सुरक्षा के लिए अभी कदम उठाएं

BUY ON AMAZON

आप अपनी मित्र या बहन को ये गिफ्ट कर सकते हैं!

JD पीपर स्प्रे – pepper spray – इसके प्रयोग के बाद आंखों में जलन और सूजन हो जाती है. तेज दर्द होता है और कुछ समय के लिए अंधापन भी आ जाता है. पेपर स्प्रे मुख्य रूप से मिर्च से निकाले गए केप्सिसीन तत्व से तैयार किया जाता है.
Amazon अमेज़ॉन पर इसका लिंक ये रहाBuy From Amazon

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started